महिला अस्पताल में करंट से मजदूर की मौत

हल्द्वानी। राजकीय महिला अस्पताल में काम कर रहे एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मुरादाबाद पाखवाड़ा निवासी निजाम (18) पुत्र मुसाहिद अपने बड़े भाई जाहिद के साथ वेल्डिंग का काम करता था। दोनों भाइयों को एक ठेकेदार के मार्फत राजकीय महिला अस्पताल की ओपीडी में फाइबर लगाने का काम मिला था। दो दिन पहले ही दोनों ने ओपीडी में काम शुरू किया था। शनिवार सुबह भी दोनों भाई करीब 8 बजे अस्पताल पहुंच गए और काम शुरू कर दिया। इस बीच वेल्डिंग मशीन के तार बार-बार प्लग से निकल जा रहे थे। जिससे काम प्रभावित हो रहा था। इस पर जाहिद तार को प्लग में लगाने चला गया। दूसरी तरफ निजाम ने वेल्डिंग मशीन गलत तरीके से पकड़ रखी थी। प्लग में तार लगाते ही निजाम को करंट लग गया और वह वहीं गिर गया। जाहिद के शोर मचाने पर महिला अस्पताल में तैनात पीआरडी जवानों ने एंबुलेंस की मदद से निजाम को बेस अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मेडिकल चौकी में तैनात एसआई अकील अहमद ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।