नैनीताल में पंचायत चुनाव के ओबीसी सर्वे को मंथन

नैनीताल। त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में अन्य पिछला वर्ग की आरक्षित सीट निर्धारण को लेकर कवायद जारी है। एकल सदस्य समर्पित आयोग हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बीएस वर्मा ने सर्वे में जुटे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होंने सर्वेक्षण कार्य में आ रही व्यवहारिक दिक्कतों को जाना। बैठक में सर्वे के लिए समय सीमा को एक सप्ताह बढ़ाने का निर्णय लिया गया। शनिवार को आयोग अध्यक्ष न्यायमूर्ति बीएस वर्मा, सचिव ओमकार सिंह ने नैनीताल व ऊधमसिंह नगर के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें ओबीसी सर्वे कार्य में जुटे अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट मांगी गई। जिसमें सामने आया कि नगर पालिका नैनीताल, भीमताल, भवाली, नगर पंचायत कालाढूंगी, लालकुंआ का सर्वेक्षण कार्य पूरा हो चुका है। वहीं निगम हल्द्वानी व पालिका रामनगर ने 80 प्रतिशत सर्वे पूरा कर लिया है। अधिकारियों ने सर्वे कार्य में आ रही व्यवहारिक दिक्कतों को भी समिति के समक्ष रखा। जिस पर सर्वे कार्य के लिए एक सप्ताह का अतिरिक्त समय देने की संस्तुति दी। बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सर्वे के लिए मानदेय देने पर भी सहमति बनी। इस पर आयोग अध्यक्ष ने कहा कि मानदेय विभाग और मद से जारी करवाया जाए। इस पर उच्च स्तर में विचार कर आर्डर जारी किया जाएगा। साथ ही आयोग अध्यक्ष ने गुणवत्ता आधारित डाटा जुटाते हुए जल्द सर्वे पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जस्टिस बीएस वर्मा ने बताया कि सर्वेक्षण कार्य का फीडबैक लेने को बैठक की गई है। जिसमें सर्वे की टीम ने समस्याओं से भी अवगत कराया है। कहा, जिला स्तर से 28 फरवरी तक रिपोर्ट आयोग को भेजी जाएगी। आयोग सात मार्च तक शासन को रिपोर्ट सौंप देगा। रिपोर्ट मिलने के दो माह बाद फाइनल सूची जारी कर दी जाएगी। बैठक में ईओ नैनीताल आलोक उनियाल, ईओ जसपुर शाहिद अली, ईओ भीमताल विजय बिष्ट, ईओ लालपुर आरपी बेजवाल, ईओ भवाली संजय कुमार, ईओ गदरपुर जगदीश चंद्रा, ईओ लालकुंआ राहुल कुमार सिंह, विनोद कुमार, रमेश त्रिपाठी, सुरेश प्रकाश बैनी, मोहित बुधलाकोटी रहे।


शेयर करें