मद्रासी गैंग ने की थी रुडक़ी के व्यापारी से टप्पेबाजी

पुलिस छापामारी में एक आरोपी गिरफ्तार ,तीन साथी फरार

रुडकी। रुडक़ी के व्यापारी से दस दिन पहले लक्सर में हुई तीस हजार की टप्पेबाजी दिल्ली में रह रहे मद्रासी युवकों के गैंग ने की थी। इसकी पुष्टि होने के बाद पुलिस ने दिल्ली में छापामारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके तीन साथी फरार हो गए। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। रुडक़ी निवासी बिस्कुट व्यापारी रजत अग्रवाल दस दिन पहले लक्सर में वसूली करने आए थे। वापसी से ठीक पहले अज्ञात युवकों ने कार से उनका बैग पार कर लिया था। बैग में तीस हजार रुपये की रकम थी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही थी। इस दौरान पुलिस को टप्पेबाजी करने वाले युवक दिल्ली में रजिस्टर्ड एक कार में बैठते दिखाई दिए। पुलिस ने कार के नंबर से जानकारी ली तो पता चला कि टप्पेबाजी करने वाले चार युवक हैं, जो मूलरुप से मद्रास के हैं और फिलहाल दिल्ली में रह रहे हैं। इसके बाद कस्बा चौकी प्रभारी एसआई अशोक कश्यप ने सिपाही उत्तम सिंह व बलबीर सिंह के साथ दिल्ली पहुंचकर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी विकास पुत्र मौहम्मद नसीम निवासी 77 सी 01 मदनीगेट अम्बेडकर नगर (साउथ दिल्ली) को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके साथी अंबेडकरनगर के ही निवासी चीनू पुत्र सिगाराम, सीताराम उर्फ लक्ष्मण पुत्र फकारी व उसका बेटा प्रकाश फरार हो गए। कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। बाकियों की तलाश की जा रही है।

 


शेयर करें