मायके में रह रही विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत



रुद्रपुर। अपने मायके में रह रही विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। विवाहिता के मायके वालों ने पुलिस को तहरीर सौंपकर ससुरालियों पर दहेज उत्पीडऩ का आरोप लगाया है। पुलिस ने अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया है। गौटिया वार्ड नम्बर 6 निवासी जलील अहमद ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि उसकी बहन शमुशल निशा का विवाह 2004 में हल्द्वानी लाइन नंबर 18 निवासी युवक से हुआ था। जिससे उसके एक पुत्र व दो पुत्री हैं। आरोप है कि विवाह के बाद से ही ससुराली दहेज को लेकर उत्पीडऩ करते थे। जलील अहमद ने कहा कि सात जुलाई को पति और ससुरालियों ने पीटकर उसकी बहन को घायल कर दिया। आठ जुलाई को वह अपनी बहन को वापस घर ले आया। बहन का नागरिक चिकित्सालय में उपचार कराया। जलील अहमद का आरोप है कि मारपीट के दौरान आई चोट व भूखा प्यासा रखने से उसकी बहन की 29 जुलाई की रात को मौत हो गई। वहीं बाजार चौकी प्रभारी अनिल चौहान ने कहा कि घटना स्थल हल्द्वानी का है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर हल्द्वानी पुलिस को भेजी जा रही है।
