लूट का झांसा देकर बाइक सवार से जेवरात की ठगी

रुड़की(आरएनएस)। दिनदहाड़े बाइक सवार से दो ठग सम्मोहन कर जेवरात ठग ले गए। पुलिस ने तहरीर पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को पुलिस खंगाल रही है। सिविल लाइंस कोतवाली को श्री सांई एनक्लेव निवासी बृजलाल गोयल ने तहरीर देकर बताया कि बुधवार को दोपहर के वक्त वह बाइक से घर की ओर जा रहे थे। इस बीच मोहनपुर के पास दो लोगों ने उन्हें रोक लिया। उन्होंने कहा कि आगे लूट हो गई है यदि उनके पास रकम और कीमती जेवरात हैं तो वह उसको छुपा लें। लूट की बात सुनकर उन्होंने एक रुमाल में अंगूठी और सोने की चेन को बांध दिया और बात करने लगे। कुछ मिनट बाद बातों में फंसाकर दोनों ठग वहां से चले गए। आगे जाकर बृजलाल ने रुमाल देखा तो उसमें कंकर पत्थर मिले।


Exit mobile version