बाइकों की टक्कर के बाद मारपीट, दो घायल

रुड़की। अकौढ़ा गांव के नजदीक दो बाइकों के बीच टक्कर लग गई। आरोप है कि इसके बाद एक बाइक सवार ने अपने परिजनों को बुलाकर दूसरी बाइक पर मौजूद दो भाइयों को मारपीट कर घायल कर दिया। साथ ही उनकी बाइक भी छीन ली। पीड़ित पक्ष ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस दोनों का मेडिकल करा रही है। खानपुर थाना क्षेत्र के भोवावाली गांव निवासी सहेंद्र सिंह के बेटे रवि कुमार व अंकुर कुमार लक्सर की एक निजी कंपनी में काम करते हैं। सोमवार रात दस बजे ड्यूटी समाप्त होने के बाद दोनों भाई एक ही बाइक से अपने घर वापस लौट रहे थे। उनके ठीक आगे बाइक पर एक युवक व महिला जा रहे थे। लक्सर रायसी रोड पर उन्होंने अपनी बाइक बिना इंडिकेटर दिए अकौढ़ा गांव की तरफ मोड़ी, तो पीछे से आ रही अंकुर व रवि की बाइक उनसे टकरा गई। इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। आरोप है कि इस दौरान अगली बाइक पर सवार अकौढ़ा के युवक ने फोन कर अपने परिवार के सात-आठ लोगों को बुला लिया। इसके बाद उन सभी ने मिलकर अंकुर व रवि के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में दोनो भाइयों को चोट लगी। उनके घायल होने के बाद हमलावर पक्ष के युवक भाग गए। भागते समय वे उनकी बाइक भी अपने साथ ले गए। इसके बाद अंकुर ने पुलिस का फोन कर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मारपीट में घायल हुए दोनों भाइयों को मेडिकल कराने के लिए लक्सर के सरकारी अस्पताल भेज दिया। पुलिस पीड़ित पक्ष से तहरीर मिलने का इंतजार कर रही है। एसएसआई मनोज सिरोला ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट के साथ तहरीर मिलेगी तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।


Exit mobile version