स्कूल के मैदान पर कब्जे का प्रयास, निवर्तमान प्रधान सहित 20 पर मुकदमा
विकासनगर(आरएनएस)। श्री गुरुराम राय पब्लिक स्कूल के ग्राउंड पर रात को जेसीबी चलाकर कब्जे की कोशिश की गई। विरोध करने पर चौकीदार के साथ आरोपियों ने मारपीट की। तहरीर के आधार पर विकासनगर कोतवाली पुलिस ने एटनबाग के निवर्तमान प्रधान सहित 15 से 20 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मनोज बिष्ट प्रबंधक टी एस्टेट ने विकासनगर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि टी एस्टेट स्थित श्री गुरुराम राय पब्लिक स्कूल के ग्राउंड पर रात को निवर्तमान प्रधान एटनबाग प्रवीन कुमार और अन्य 15 से 20 लोग जेसीबी लेकर खुदाई कर रहे थे। रात्रि चौकीदार गोपाल ने जब इसका विरोध किया तो प्रवीन कुमार और उसके साथियों ने उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज शुरू कर दी। साथ ही उसे जान से मारने की धमकी दी। जिससे चौकीदार को गंभीर चोटें भी आई हैं। पुलिस के मुताबिक, आरोपी स्कूल की जमीन को ग्राम पंचायत की बता रहे थे। कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि निवर्तमान प्रधान प्रवीन कुमार के अलावा 15 से 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।