काँग्रेस नेता प्रीतम सिंह की माताजी पंचतत्व मे विलीन, हरिद्वार में हुआ अंतिम संस्कार
हरिद्वार। पूर्व नेता प्रतिपक्ष और विधायक प्रीतम सिंह की मां रूपा देवी (92) का खड़खड़ी स्थित शमशान घाट में अंतिम संस्कार हुआ। विधि विधान के साथ प्रीतम सिंह, भाई चमन सिंह, राजपाल, बेटा अभिषेक सिंह ने नम आंखों से उन्हें मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार पर कांग्रेस और भाजपा के कई बड़े नेता शामिल हुए, जिन्होंने अपनी श्रद्धांजलि दी। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, हरिद्वार शहर विधायक मदन कौशिक, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व दर्जाधारी संजय पालीवाल, विधायक रवि बहादुर, विधायक आदेश चौहान, विरेंद्र जाती, आदेश चौहान, पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन, संजय गुप्ता, ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी, महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, विजयपाल सजवाण, राजकुमार, लालचंद शर्मा, सूर्यकांत धस्माना, आर्येंद्र शर्मा, मथुरा दत्त जोशी, आकशी भाटी, विदित शर्मा, संदीप सहगल, सतीश नैनवाल, राहुल छिमवाल, प्रदीप थपलियाल, हरि किशन भट्ट, गौरव कुमार, गोपाल रावत, जयेंद्र रमोला, राजपाल खरोला, सुधीर राय, धर्मपाल सिंह, यशपाल राणा, दिनेश कौशिक आदि शामिल रहे।