बागेश्वर: लोगों के मोबाइल फोन लूटने वाला आरोपी 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार
बागेश्वर। दिनांक 09.12.2020 को वादी पूरन सिह दानू निवासी ग्राम दोफाङ थाना कपकोट जिला बागेश्वर ने कोतवाली बागेश्वर में तहरीर दी कि दिनांक 05.12.2020 की शाम को ट्रामा सैन्टर बागेश्वर के पास एक लड़का नाम जीवन सिंह खेतवाल उर्फ जीबू मुझे धक्का मारकर मेरा मोबाईल फोन छीनकर भाग गया था।
वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर कोतवाली बागेश्वर में मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 भुवन चन्द्र जोशी के सुपुर्द की गयी। उक्त लूट की घटना में त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा मामले के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। प्रकरण में पुलिस टीम के अथक प्रयासों के उपरान्त आज दिनांक 10.12.2020 को टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी जीवन सिह खेतवाल निवासी आरे, जिला बागेश्वर को डिग्री कालेज मैदान बागेश्वर के पास सरयू नदीं किनारे को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पुलिस टीम को 4 मोबाईल फोन (वीवो कम्पनी) बरामद हुए, जिनके बारे में आरोपी द्वारा बताया गया कि उक्त मोबाइल उसने अलग-अलग स्थानों पर लोगों से लूटकर/छीनकर या चोरी किये हुए हैं।
गिरफ्तारी पुलिस टीम में उ0नि0 भुवन चन्द्र जोशी कोतवाली बागेश्वर, आरक्षी अशोक पंवार, आरक्षी राकेश भट्ट, आरक्षी सन्तोष राठौर, आरक्षी सुनील बहुगुणा, आरक्षी भुवन बोरा शामिल रहे।