
उत्तरकाशी। पुरोला विकासखंड से दुखद खबर आ रही है। जहां हुडोली गांव की लापता युवती का शव जंगल में पेड़ से लटकता हुआ मिला। इस खबर से क्षेत्र में सनसनी मच गई। वहीं परिजनों ने इस मामले में पड़ोस के युवक पर अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगाया है। राजस्व पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार हुडोली के एक गांव की युवती 20 नवंबर को लापता हो गई थी। परिजनों का आरोप है कि पाणी गांव निवासी नवनीत पुत्र सुरेश लाल युवती को बहला-फुसलाकर कर अपने साथ ले गया। काफी खोजबीन करने के बाद भी लापता युवती का कोई पता नहीं चल पाया। इसी बीच मंगलवार को एक युवक ने बैणाई गांव के पास जंगल में पेड़ से लापता युवती की लाश होने की सूचना ग्रामीणों को दी।
सूचना मिलने पर राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। शव की शिनाख्त के लिए पर लापता युवती के परिजनों को बुलाया गया तो युवती की पहचान सामने आई। युवती के परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपित नवनीत ने पहले युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और फिर हत्या कर पेड़ से लटका दिया। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश जारी है।





