लापता युवक का शव बरामद

रुद्रपुर। ग्राम खेमपुर के पास युवक का शव बरामद हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आधार कार्ड के आधार पर युवक की शिनाख्त इकबाल शाह (24) पुत्र रुमाल शाह निवासी ग्राम ड्योढ़ी के रुप में की। पुलिस की सूचना पर परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की। परिजनों ने पुलिस को बताया कि इकबाल शाह 14 दिसंबर से लापता था। एसओ केसी आर्या ने बताया कि जिस खेत में युवक का शव मिला है उस खेत में दूसरे किसी के पैर के निशान नहीं मिले हैं। प्रथमदृष्टया युवक के शरीर में किसी प्रकार के बाहरी चोट के निशान भी नहीं है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। एसओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण साफ हो पायेगा।


Exit mobile version