व्यापारी से ठगी मामले में मुकदमा दर्ज
रुद्रपुर। आरआर क्वार्टर के रहने वाले एक व्यापारी के साथ सामान खरीदने के नाम पर दो लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि नामजद आरोपी द्वारा 20 व्यापारियों के साथ भी व्यापार करने के नाम पर बीस लाख से अधिक की ठगी की है। पुलिस तहरीर आने का इंतजार कर रही है।
जानकारी के अनुसार आरआर क्वार्टर निवासी गुलशन कुमार बठला ने बताया कि उनकी इंडियन मेडिकल एजेंसी के नाम पर फर्म है। आरोप लगाया कि सिंह कालोनी का रहने वाला विकास बत्रा आए दिन दुकान पर आकर दस से बीस हजार रुपये का सामान खरीद कर ले जाता था और समय पर उसका भुगतान भी कर देता था। धीरे-धीरे आरोपी ने व्यापार के नाम पर विश्वास पैदा करने के बाद 15 सितंबर 2021 को दुकान पर आया और 1.93 लाख रुपये का सामान लेने के बाद जल्द ही उधार वापस करने की बात कही। इंकार करने पर आरोपी द्वारा एचडीएफसी बैंक का हस्ताक्षर युक्त चैक भी दिया और अक्टूबर माह में चैक लगाकर भुगतान करने का आश्वासन दिया। जिसका पर विश्वास करने के बाद आरोपी को माल दे दिया गया। निर्धारित तिथि पर ताकादा करने पर आरोपी विकास बत्रा का फोन नंबर मिलाया तो फोन बंद पाया गया। बताए आवास पर भी देखा गया,लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा। जब इस मामले में पड़ताल की गई तो पता आरोपी द्वारा शहर के बीस अन्य व्यापारियों से भी चैक देकर माल या नगद उधार लिया गया। बताया कि आरोपी द्वारा सभी लोगों से बीस लाख से अधिक की ठगी की गई होगी। पुलिस ने व्यापारी की तहरीर पर आरोपी विकास के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर,कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि व्यापारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। यदि बाकी ठगी के पीड़ित शिकायती पत्र या तहरीर देते हैं तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जाएगा।