26/10/2023
लापता किशोरी प्रेमी संग मिली
हल्द्वानी(आरएनएस)। तीन दिन पहले कोतवाली थाना क्षेत्र से लापता हुई किशोरी को पुलिस ने ढूंढकर परिजनों के हवाले कर दिया है। किशोरी को ले जाने वाले युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली के एसएसआई विजय मेहता ने बताया कि तीन दिन पहले क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी लापता हो गई थी। उसके परिजनों ने इलाके के ही रहने वाले युवक पर पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने छानबीन शुरू की तो किशोरी की लोकेशन मुखानी में मिली। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर किशोरी को परिजनों के सुपुर्द कर दिए। पुलिस के मुताबिक किशोरी ने युवक के पक्ष में ही अपने बयान दिए हैं। हालांकि युवक को कानूनी प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।