केवीके ढ़करानी-विकासनगर को उत्कृष्ट केंद्र के सम्मान से नवाजा

विकासनगर। कृषि विज्ञान केंद्रों के उत्तर क्षेत्र सम्मेलन के दौरान केवीके ढ़करानी-विकासनगर को उत्कृष्ट केंद्र के सम्मान से नवाजा गया। सम्मान को केंद्र के वैज्ञानिकों ने स्थानीय काश्तकारों समेत पूरी टीम का सम्मान करार दिया। केवीके ढकरानी के प्रभारी वैज्ञानिक डॉ. एके शर्मा ने बताया कि उत्तरांचल विवि के सभागार में उत्तर क्षेत्र का तीन दिवसीय सम्मेलन संपन्न हुआ। इसमें उत्तराखंड के साथ ही पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और लद्दाख के कुल 72 जनपदों से आए वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया। सम्मेलन के दौरान बीते वर्ष कृषि विज्ञान केंद्रों में हुए कार्यों और किसानों को मिले लाभ की समीक्षा की गई। इसके साथ ही आगामी वर्ष के लिए तैयार कार्ययोजनाओं के बारे में प्रत्येक जनपद से आए वैज्ञानिकों ने जानकारी दी। बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र ढ़करानी में बीते साल कृषि के क्षेत्र में हुए नवाचार, अनुसंधान, पशुपालन के क्षेत्र में किए गए कार्यों के साथ ही देहरादून जनपद में फलों के उत्पादन को बढ़ाने, किसानों को जैविक खेती करने के लिए किए गए कार्यों और उनके परिणाम के आधार पर उत्तर क्षेत्र के उत्कृष्ट कृषि विज्ञान केंद्र के सम्मान से नवाजा गया। उन्होंने कहा कि केंद्र में होने वाले नवाचार के कार्यों और किसानों का उत्पादन बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयोगों को निरंतर जारी रखा जाएगा। प्रभारी वैज्ञानिक ने इस सम्मान को कृषि विज्ञान केंद्र की पूरी टीम और केंद्र से जुड़े काश्तकारों की मेहनत का परिणाम बताते हुए कहा कि यह पूरी टीम का सम्मान है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!