कुमाऊं विवि की पॉवर लिफ्टिंग पुरुष टीम राजस्थान रवाना

रुद्रपुर। कुमाऊं विश्वविद्यालय पावर लिफ्टिंग पुरुष वर्ग की टीम उदयपुर यूनिवर्सिटी राजस्थान में आयोजित होने वाली अखिल भारतीय अंतर विवि पावर लिफ्टिंग पुरुष वर्ग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए रवाना हो गई है। रुद्रपुर रेलवे स्टेशन से टीम को क्रीड़ाधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा एवं जिला जुजित्सू संघ ऊधमसिंह नगर के महासचिव सेंसेई ऋषि पाल भारती, गौरव जोशी ने संयुक्त रूप से टीम को शुभकामनाएं देकर विदा किया। गुरुवार को टीम स्टेशन से रवाना होने के दौरान कुमाऊं विवि नैनीताल के क्रीड़ाधिकारी डॉ. शर्मा ने बताया कि 16 से 19 अप्रैल 2022 तक राजस्थान में यह प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। इसमें पूरे देश से 300 विश्वविद्यालयों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। उन्होंने विवि पावर लिफ्टिंग पुरुष टीम खिलाड़ियों में आशिफ 74 किग्रा भार वर्ग कैटेगरी में, मो. अशरफ 63 किग्रा भार वर्ग एवं जसपाल सिंह 83 किग्रा भार वर्ग, वैभव सनवाल 105 किग्रा भार वर्ग में प्रतिभाग करेंगे। टीम के कोच अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टर फय्याज अहमद एवं मैनेजर किशोर सिंह हैं। टीम को एसबीएस महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. केके पांडे, पूर्व प्राचार्य डीडी जोशी, डॉ. मनीषा तिवारी, आरपी शर्मा, राजेश कुमार, अख्तर अली, अनिल कुमार, लोकेश पांडे, भूपेश चंद्र दुमका, रघुवीर सिंह विर्क, मनोज सिंह, गौरव जोशी, नवनीत राव, डॉ. सुभाष वर्मा, धीरज चौधरी, इमरान सिद्दीकी आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।


शेयर करें