कूटरचित दस्तावेज तैयार कर योजना का लिया लाभ

हरिद्वार(आरएनएस)।   समाज कल्याण विभाग की ओर से चलाई जा रही शादी अनुदान योजना में कूटरचित दस्तावेज तैयार कर लाभ लेने का मामला सामने आया है। समाज कल्याण विभाग ने सिडकुल थाने में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। सिडकुल पुलिस को दी गई शिकायत में कर्मचारी संदीप चौधरी ने बताया कि मनोज कुमार निवासी ब्रह्मपुरी रावली महदूद ने शिकायत दी थी कि मांगेराम ने कूटरचित दस्तावेज का इस्तेमाल कर योजना का लाभ लिया है। डीएम को दी गई शिकायत के बाद सहायक समाज कल्याण अधिकारी बहादराबाद ने जांच की थी। जांच में सामने आया कि कूटरचित दस्तावेज बनाकर लाभ लिया गया है। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।