किशोरी से जबरन शादी करने के प्रयास में युवक पर मुकदमा

रुड़की(आरएनएस)। सुल्तानपुर की भिक्कमपुर चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि जसोदरपुर गांव का एक युवक उसकी 17 वर्षीय नाबालिक पुत्री के साथ छेड़छाड़ करता था। तीन दिन पहले एक महिला की मदद से उसने उनकी पुत्री को घर से बुलवाया और बहला फुसलाकर उसे शादी करने के लिए ले जाने लगा। इसी दौरान किसी ने उनको सूचना दी। परिजनों ने किशोरी को शाहपुर में पकड़ लिया और उससे पूछताछ की तो उसने सारी आपबीती बताई। भिक्कमपुर चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि जसोदरपुर गांव निवासी बिलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।