किसान की हत्या में पांच के खिलाफ नामजद मुकदमा

रुड़की।  बालावाली के किसान की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने कलसिया गांव निवासी 4 सगे भाईयों सहित पांच के खिलाफ देर शाम मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए रात भर मुजफ्फरनगर तक दबिश देती रही, लेकिन कोई भी आरोपी हत्थे नहीं चढ़ सका।बालावाली निवासी किसान ऋषिपाल (40) पुत्र काला सिंह शुक्रवार सुबह ट्रैक्टर में डीजल डलवाने रायसी आ रहे थे। रास्ते में कुड़ी भगवानपुर के बाजार में वह कुछ सामान लेने रुके थे। वहां कलसिया के युवकों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम के बाद मृतक के चचेरे भाई संदीप पुत्र घसीटा ने देर शाम कोतवाली पहुंचकर कलसिया निवासी अरुण, सोनू, मोनू व कुंवरपाल पुत्र प्रताप सिंह व गांव के आकाश पुत्र संजय के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने रात में ही पांचों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने के बाद गांव में दबिश दी। सभी आरोपी घरों से फरार थे। पुलिस ने मुजफ्फरनगर में प्रताप सिंह के रिश्तेदारों के घर पर भी दबिश दी, लेकिन आरोपी वहां भी नहीं मिले। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि मुकदमे की विवेचना की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीम बनाई गई हैं। जल्दी ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।


शेयर करें