किराएदारों का सत्यापन कराने की मांग

हरिद्वार(आरएनएस)।  महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शहर में विशेषकर हरकी पैड़ी के पास उतरी हरिद्वार के घाटों, पार्किंगों के आसपास सत्यापन अभियान चलाने की मांग की। सेठी ने कहा कि विगत दिवस जिस पर एक कबाड़ी द्वारा हत्या की गई, उससे जनता में भय का माहौल है। ऐसे असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। चंद पैसे के लालच में कुछ व्यक्तियों द्वारा बिना सत्यापन के किरायेदार रखे जाते है। हरकी पैड़ी के आसपास असामाजिक तत्वों की भरमार है, जो नशे में श्रद्धालुओं के साथ अभद्रता भी करते है। रोजाना की ऐसी घटनाएं आम हो गई है। मांग करने वालों में भूदेव शर्मा, धर्मपाल सिंह, एसएन तिवारी, अनिल कोरी, दीपक कुमार, नाथीराम सैनी, जितेंद्र चौरसिया, सुनील मनोचा, सोनू चौधरी, पंकज माटा, प्रीत कमल सारस्वत आदि शामिल हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version