फ्लाईओवर के ऊपर दो ट्रकों की भिड़ंत, लगा जाम
रुडकी। नगर में फ्लाईओवर के ऊपर दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई। इसके बाद एक ट्रक का चालक उसके भीतर ही फंस गया। पुलिस ने किसी तरह केबिन काटकर उसे बाहर निकाला। दिन में इसके चलते फ्लाईओवर के ऊपर जाम लग गया। पुलिस ने खराब खड़े ट्रक को क्रेन से हटवाने के बाद जाम खुलवाया। बजरी से लदा एक ट्रक देररात लक्सर-पुरकाजी मार्ग पर जा रहा था। लक्सर नगर में फ्लाईओवर के ऊपर सामने से आ रहे दूसरे ट्रक के साथ उसकी आमने सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रगकों का सामने वाला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। यही नहीं दूसरे ट्रक का चालक भी अपने ट्रक के क्षतिग्रस्त केबिन में पुंस गया। दुर्घटना की सूचना पर कस्बा चौकी प्रभारी अशोक कश्यप तत्काल पुलिसबल लेकर मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने ट्रक के केबिन को कटवाकर अंदर फंसे चालक नाजिम निवासी मिर्जापुर को बाहर निकालवाया। इसके बाद पुलिस ने बजीह लदे अ्रक को तो मौके से हटवा दिया, पर दूसरा ट्रक खराब होने के कारण वहीं खड़ा रहा। पुलिस उसके मालिक को क्रेन से ट्रक हटवाने की हिदायत देकर वापस आ गई। सुबह में खराब खड़े ट्रक की वजह से फ्लाईओवर के दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया। चौकी प्रभारी कश्यप ने बताया कि यातायात सुचारू करा दिया गया है।