किन्नर के लिए एसओपी तैयार करें सरकार

देहरादून(आरएनएस)।  संयुक्त नागरिक संगठन से जुड़े लोगों ने गुरुवार को डीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने किन्नरों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की है। इसके लिए शासन से एसओपी जारी की मांग की है। संगठन से जुड़े लोगों ने कहा कि किन्नर समाज की ओर से विवाह, गृह प्रवेश, पुत्र के जन्म समेत त्योहारों पर बधाई के नाम पर मनमानी पैसे वसूले जाते हैं। जिससे लोग परेशान होते हैं। सरकार को किन्नरों को बधाई के रूप में दी जाने वाली रकम के लिए एसओपी जारी करनी चाहिए। इसके साथ ही किन्नरों के पहचान पत्र जारी होने चाहिए। संगठन ने सरकार से स्थानीय किन्नरों के कुछ सुविधाएं प्रदान किये जाने की भी मांग की हैं। ज्ञापन में बिना अनुमति जबरन घरों में प्रवेश करने, शोर मचाने, तालियां बजाने और ढोलक बजाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है। कहा कि ध्वनि प्रदूषण से कॉलोनियों में लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। इस मौके पर देवेंद्र पाल सिंह मोंटी, जगमोहन मेहंदीरत्ता, खुशबीर सिंह, दिनेश भंडारी, जीएस जस्सल, ठाकुर शेर सिंह, जयपाल सिंह, चौधरी ओमवीर सिंह, दीपचंद शर्मा, प्रदीप कुकरेती, एसपी डिमरी, प्रकाश नागिया, सुशील त्यागी, इंद्रेश कोहली आदि मौजूद रहे।