खटीमा में डीएफओ ने किया ऑक्सीजन पार्क, सुरई सफारी का निरीक्षण

रुद्रपुर। डीएफओ तराई पूर्वी वन प्रभाग संदीप कुमार ने खटीमा साल बोझी में बन रहे ऑक्सीजन पार्क, सुरई वन रेंज में बन रही सुरई सफारी का निरीक्षण किया।
खटीमा नर्सरी में बन रहे ऑक्सीजन पार्क में काम तेज गति से चल रहा है। इस समय यहां आरबीएम से नेचर ट्रेल बनाई जा रही है। यहां लगाए गए बांस को प्राक्रतिक बैंबू टनल बनाया जाएगा। जिसके अंदर जाने के बाद भूलभुलैया का आनंद पर्यटक ले सकेंगे। यहां पर बच्चों के लिए पार्क भी बनाया जा रहा है। ऑक्सीजन पार्क में घूमने के साथ-साथ लोग योगा कर शारीरिक लाभ भी उठाएंगे। यहां एक कैंटीन भी बनाई जाएगी ताकि यहां आने वाले लोग विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भी लाभ लेंगे।
सुरई वन रेंज में 40 किलोमीटर की नेचर ट्रेल विकसित की जा रही है। गेस्ट हाउस के र्सौदर्यीकरण का कार्य चल रहा है। तराई पूर्वी वन प्रभाग ने सुरई रेंज में सुरई जैव विविधता भ्रमण के लिए झनकईया गेट पर जिप्सी वाहन पंजीकरण के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि एक दिसंबर 2012 है। प्रथम चरण में 30 वाहनों का पंजीकरण किया जाएगा। डीएफओ संदीप कुमार ने बताया कि उनका प्रयास है कि 15 दिसंबर तक ऑक्सीजन पार्क और उससे पहले सुरई सफारी और फिर क्रोकोडाइल सफारी का लोकार्पण किया जाए।