पोल से टकराई कार, दो लोग घायल, बिजली ठप

काशीपुर(आरएनएस)। राजकीय पालीटेक्निक के सामने एक कार अनियंत्रित होकर 11 हजार केवीए के विद्युत पोल से टकरा गई। इससे दो खंभे क्षतिग्रस्त होकर टूट गए और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना रविवार मध्य रात्रि एक बजे की बताई जा रही है। कार में सवार दो लोग घायल हो गए. उन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भेजा गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। दुर्घनाग्रस्त कार के भीतर सभी एयर बैग खुले हुए हैं। इस कारण कार सवार लोगों को ज्यादा चोट नहीं आई। हादसे के कारण आधे शहर को बिजली आपूर्ति बाधित हो ग़ई। आपूर्ति बहाल करने का काम तेजी से चल रहा है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version