28/10/2022
एकल विद्यालयों में शिक्षकों के समायोजन को भेजा पत्र

काशीपुर। प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री ने उप शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर एकल विद्यालयों में शिक्षकों के समायोजन की मांग की है। मंत्री भूपेंद्र सिंह चौहान ने पत्र में कहा कि काफी समय से ब्लॉक क्षेत्र के लगभग 12 से अधिक प्राथमिक विद्यालय एक शिक्षक द्वारा ही संचालित हो रहे हैं। वहीं ब्लॉक क्षेत्र के दर्जनों प्राथमिक विद्यालयों में मानक से कम शिक्षक तैनात हैं। दूसरी ओर ब्लॉक क्षेत्र के ही कई विद्यालयों में मानक से कहीं अधिक शिक्षक कार्यरत हैं। इसका असर प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं पर पड़ रहा है। ऐसे में शिक्षा के अधिकार का भी हनन हो रहा है। उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी एके सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र ही समस्या के समाधान के लिए समायोजन प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया है।