खाता खतौनी की नकल न मिलने से लोग परेशान
नई टिहरी(आरएनएस)। बालगंगा तहसील में बीते एक माह से खाता खतौनी की नकल नहीं मिल पा रही है। जिस कारण स्थानीय जनता को तमाम दस्तावेजों को बनानें में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मामले को लेकर जनप्रतिनिधियों ने तहसील में पहुंचकर नाराजगी जताई। प्रधान संगठन अध्यक्ष दिनेश भजनियाल ने कहा कि सीमांत क्षेत्र होने के साथ-साथ भिलंगना ब्लॉक का सबसे बड़ा क्षेत्र बालगंगा तहसील में सिर्फ खाता खतौनी ही निकलती थी। लेकिन पिछले एक माह से खाता खतौनी भी नहीं निकल पा रही है। यहां पर अन्य कुछ भी प्रमाण पत्र नहीं बन पाते हैं। बालगंगा तहसीलदार रणवीर सिंह पंवार ने बताया कि तहसील में तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटर का बीते 31 मार्च को अनुबंध समाप्त हो गया है। आगे की नियुक्ति के लिए जिला स्तर से ही समाधान हो सकता है। शिकायत करने वालों में पूरण परमार, आशु राणा, आदित्य जोशी, संजय पंवार, लक्ष्मी पंवार, अर्चना जोशी आदि शामिल रहे।