अंडरपास को लेकर चल रहा धरना समाप्त

हरिद्वार(आरएनएस)। रिंग रोड पर अंडरपास की मांग को लेकर चल रहा ग्रामीणों का धरना एनएचएआई अधिकारियों के आश्वासन के बाद खत्म हो गया है। अंडरपास क्षेत्र में 900 मीटर में कार्य बंद करने का निर्णय लिया गया है। अधिकारियों ने ग्रामीणों को 15 दिन में समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। स्थानीय लोग पिछले कई दिनों से निर्माणाधीन रिंग रोड पर बहादराबाद को इब्राहिमपुर से जोड़ने वाली सड़क पर अंडरपास की मांग को लेकर धरना दे रहे थे। शनिवार देर रात तक चली वार्ता के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच सहमति बन गई है। एनएचएआई के लैंड सर्वेयर अतुल शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों की मांग अफसरों के संज्ञान में पहुंचा दी गई है, जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा। जिस स्थान पर अंडरपास की मांग की जा रही है, उससे 200 मीटर दूरी पर सिंचाई विभाग को रजवाहे के लिए अंडर पास बनाकर दिया गया है। सिंचाई विभाग से भी अंडरपास पर पुलिया बनाकर वैकल्पिक रास्ते की बात चल रही है। धरना देने वालों में किसान यूनियन वेलफेयर फेडरेशन के अध्यक्ष पवन चौहान, पूर्व उप प्रमुख आदिल खान, सरराव इरशाद, इमरान, जुल्फुकसर, संदीप शासी, शेर मोहम्मद ठेकेदार, राव शमशेद, इकबाल, जहूर हसन, मुल्तान, अमीर इकबाल, सुरेश सिंह, रवि, बबलू, मतलूब, आदि शामिल रहे।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!