खाना बनाते वक्त सिलेंडर में लगी आग, हड़कंप मचा

रुड़की(आरएनएस)। कृष्णा नगर की गली नंबर 13 में सोमवार सुबह एक घर की रसोई में खाना बनाते वक्त लीकेज गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली। रसोई में लगी आग की सूचना से मोहल्ले में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस और अग्निशमन के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों और परिवार को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। जिसके बाद सिलेंडर को रसोई घर से सावधानी पूर्वक बाहर निकाल कर मैदान में फेंका गया और पानी-फायर उपकरणों से आग को बुझा दिया गया। तब जाकर मोहल्लेवासियों ने राहत की सांस ली। अग्निशमन कर्मचारियों को सुबह करीब 11:15 बजे सूचना मिली की कृष्ण नगर की गली नंबर 13 के एक मकान में आग लग गई। जिसको स्थानीय निवासी मिथुन कश्यप और अनूप कुमार के साथ मिलकर बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। आग लगने की सूचना मोहल्ले के लोगों को लगी तो हड़कंप मच गया। लोग दूर-दराज और घर की छत पर चढ़कर घर में लगी आग को देखने लगे। कई लोगों ने आग बुझाने के प्रयास किए। सूचना मिलने पर अग्निशमन कर्मी राजेश कुमार, विपिन सैनी, पंकज नेगी और कपिल कुमार मौके पर पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने सावधानी से गैस सिलेंडर कि आग बुझाकर उसको घर से बाहर फेंका। पानी और फायर उपकरणों की मदद से रसोई में लगी आग को बुझा दिया गया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। रुड़की फायर स्टेशन इंचार्ज सुंदर पाल ने बताया कि गैस सिलेंडर के पाइप में लीकेज से आग लगी थी। आग लगने से करीब तीन हजार रुपये के नुकसान का आकलन है।

error: Share this page as it is...!!!!