खाली प्लॉट में जमा हो रहा पानी, निकासी नहीं होने से बढ़ी परेशानी

देहरादून(आरएनएस)। शहर की विभिन्न कालोनियों में खाली प्लॉटों में बारिश का पानी जमा हो रहा है। निकासी की व्यवस्था नहीं होने से इन जगहों पर डेंगू लार्वा पनपने का खतरा बढ़ गया है। आसपास के मकानों में सीलन आने से लोगों की परेशानी बढ़ रही है। नगर निगम ने सफाई इंस्पेक्टर और सुपरवाजरों को चालान की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
दून में शुक्रवार रात और शनिवार सुबह तक विभिन्न इलाकों में तेज बारिश हुई। इसके बाद प्रेमनगर, नवादा की कुछ कालोनियों में जलभराव की समस्या हुई। सूचना के बाद नगर निगम आपदा कंट्रोल रूम की टीमें मौके पर पहुंची तो वहां खाली प्लॉटों में पानी जमा था। कर्मचारियों ने बताया कि लोगों ने अपने प्लॉट के आसपास चौतरफा दीवार बना रखी है, नालियों का निर्माण नहीं होने से बारिश के पानी की निकासी नहीं हो पा रही। आए दिन जमा पानी की निकासी पंप के जरिये करनी पड़ रही है। वहीं कई दिनों तक पानी जमा रहने से इन इलाकों में डेंगू का लार्वा पनपने की संभावना बनी हुई है। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने नगर स्वास्थ्य अनुभाग को निर्देश दिए हैं कि यदि कहीं लापरवाही के कारण प्लॉट में पानी जमा हो रहा है तो चालान की कार्रवाई करें। कई लोग शिकायतें दर्ज करवा रहे हैं कि उनके मकान के आसपास लगातार पानी रुकने से सीलन आ रही है।