केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने जारी की नई एडवाइजरी, कहा- मास्क का करें इस्तेमाल

नई दिल्ली। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने आज नई एडवाइजरी जारी करते हुए कोरोना के संक्रमण से सतर्क रहने की बात कही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य सचिव डॉ राजीव बहल एवं राजेश भूषण ने संयुक्त रूप से एडवाइजरी करते हुए कहां की फरवरी माह से लेकर मार्च माह के बीच कोरोना के संक्रमण में अचानक वृद्धि हुई है जिसके तहत केरल में 26.4 प्रतिशत महाराष्ट्र में 21.7 प्रतिशत गुजरात में 13.9 प्रतिशत के साथ कर्नाटक में 8.7 प्रतिशत तमिलनाडु में 6.3 प्रतिशत कोरोना संक्रमण के मरीजों में बढ़ोतरी हुई है जबकि कुछ क्षेत्रों में इस संक्रमण से मौतों का भी ग्राफ सामने आया है। इन सबके बीच स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि मौसम के बदलाव के साथ कोविड-19 तथा इनफ्लुएंजा के भी लक्षण मरीजों में देखे गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से भीड़-भाड़ वाले स्थानों से बचने, प्रदूषित क्षेत्रों से दूर रहने तथा खांसते और छींकते समय विशेष एहतियात बरतने के भी एडवाइजरी में निर्देश जारी किये है। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से मास्क का पूरी तरह से प्रयोग करने की भी बात कही है।


शेयर करें