केदारनाथ के तीर्थपुरोहितों ने की डीएम से मुलाकात

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ में आवास विहीन तीर्थ पुरोहितों को आवास उपलब्ध करवाने सहित अन्य कई मुद्दों को लेकर केदारसभा की कार्यकारिणी ने जिलाधिकारी से मुलाकात की साथ ही जरूरी कार्यवाही की मांग की है। केदारसभा के नवनियुक्त अध्यक्ष राजकुमार तिवारी के नेतृत्व मे एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से मुलाकात की और केदारनाथ से जुड़े विषयों पर वार्ता की। तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि जिन तीर्थ पुरोहितों के पास केदारनाथ में रहने‌ के लिए अभी तक आवास नहीं हैं, उन्हें शीघ्र आवास उपलब्ध करवाए जाएं। 2015 से अब तक जिन भी भूमि स्वामियों से जो भी अनुबंध हुए हैं, पहले उन्हें पूर्ण किया जाए, उसके बाद नए भवन स्वामियों से वार्ता की जाए। केदारनाथ में बन रहे प्लाजा का सम्पूर्ण तीर्थ पुरोहित समाज ने विरोध किया। कहा कि वर्ष 2015 या इसके बाद जिन भी भवनों का पूर्ण रूप से अधिग्रहण किया गया, रोजगार की दृष्टि से उन भवन स्वामियों से वार्ता कर उचित न्याय किया जाए। वर्ष 2013 की आपदा में पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए पौराणिक मंदिर जैसे – लक्ष्मीनारायण मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, नव दुर्गा मंदिर, उदक कुण्ड का पुनर्निर्माण जल्द शुरू किया जाए। स्वच्छता की दृष्टि से यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ स्थायी शौचालयों का निर्माण किया जाए। ताकि केदारनाथ धाम में स्वच्छता बपनी रहे। जिलाधिकारी ने तीर्थपुरोहितों की मांगों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस मौके पर केदार सभा के पूर्व अध्यक्ष विनोद प्रसाद शुक्ला, महामंत्री राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, बिष्णुकान्त कुर्मांचली, प्रवीण तिवारी, उमेश चन्द्र पोस्ती, बृजेन्द्र शर्मा, केशव तिवारी, तेज प्रकाश त्रिवेदी, संतोष त्रिवेदी, अनिल बगवाड़ी समेत कई तीर्थ पुरोहित मौजूद थे।


शेयर करें