काश्तकारों को चना, मसूर का बीज व फंफूदी नाशक दवा बांटी

नैनीताल। कृषि विज्ञान केंद्र ज्योलीकोट के वैज्ञानिकों ने रविवार को ग्राम सभा अमिया में कार्यक्रम आयोजित कर काश्तकारों को चना और मसूर का बीज बांटा। साथ ही फंफूदी नाशक दवा भी बांटी। प्रथम पंक्ति प्रदर्शन के तहत गेहूं की फसल का भी निरीक्षण किया। कृषि वैज्ञानिक डॉ. कंचन नैनवाल ने कहा कि अमिया गांव के काश्तकारों को नयी तकनीकी का लाभ मुहैया कराने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। साथ ही समय-समय पर कृषि वैज्ञानिकों द्वारा भी काश्तकारों को जागरूक किया जाता रहा है। डॉ. तेजवीर सिंह ने ग्रामीण काश्तकारों को गेहूं की फसल में लगने वाले रोगों के बचाव के उपायों के बारे में बताया। आम में लगने वाले पाउडरी मिल्डू रोग नियंत्रण के लिए कृषकों को सेल्फेक्स फफूंदी नाशक दवा का भी वितरण किया। यहां सरपंच लीला मेहरा, मोहन महरा, युवराज सिंह, हेमा मेहरा समेत दर्जनों काश्तकार मौजूद रहे।


Exit mobile version