Site icon RNS INDIA NEWS

सूखाताल के अतिक्रमणकारियों को फिर ध्वस्तीकरण नोटिस

नैनीताल। सूखाताल क्षेत्र में हुए अतिक्रमण पर जिला विकास प्राधिकरण आज तक कभी भी कार्रवाई नहीं कर पाया है। अब हाईकोर्ट की सख्ती के बाद जिला विकास प्राधिकरण एक बार फिर सूखाताल क्षेत्र में अतिक्रमण करने वालों को नोटिस जारी कर दिए हैं। जिला विकास प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया कि पूर्व में भी प्राधिकरण ने अतिक्रमणकारियों को चिह्नित कर नोटिस जारी किए थे। अब नौ दिसंबर से अतिक्रमण को धवस्त करने का काम शुरू किया जाएगा। सूखाताल क्षेत्र में प्राधिकरण में 44 अतिक्रमण कार्यों को चिह्नित कर पूर्व में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे, लेकिन इसके बावजूद भी किसी ने अतिक्रमण नहीं हटाया। वहीं कुछ लोग हाईकोर्ट की शरण में गए थे जिन्हें कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली। सूखाताल झील के डूब क्षेत्र की परिधि में करीब 44 लोग आ रहे हैं। जिस अतिक्रमण को हटाने के लिए पूर्व में जनहित याचिका दायर की गई थी, जिसमें सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट की खंडपीठ ने सभी अतिक्रमण जल्द से जल्द हटाने के निर्देश दिए थे।


Exit mobile version