कश्मीर के बारामूला में हुई मुठभेड़ में मारे गए 2 आतंकियों की हुई पहचान

श्रीनगर (आरएनएस)। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में मुठभेड़ में मारे गए जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के दो आतंकवादियों की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। येदिपोरा गांव में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर शुक्रवार को पुलिस, सेना और एसएसबी ने संयुक्त घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था।
पुलिस ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान पुलवामा के कलामपोरा निवासी यावर शफी भट और शोपियां के वेशरो के आमिर हुसैन भट के रूप में हुई है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, दोनों आतंकवादियों की श्रेणी में थे और हाल ही में आतंकवादी रैंक में शामिल हुए थे। दोनों आपराधिक मामलों में शामिल थे। इनमें पुलिस/सुरक्षा बलों और नागरिकों पर हमला करना शामिल है।
पुलिस ने कहा, शुरुआती जांच और खुफिया आधारित इनपुट से पता चला है कि मारे गए आतंकवादियों को बारामूला में चल रही सेना भर्ती रैली (अग्निवीर) पर हमला करने का काम सौंपा गया था।
मुठभेड़ स्थल से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!