कार्यशाला में विज्ञान के रहस्यों को जाना

बागेश्वर। नीलम मेमोरियल स्टडी सेंटर मझेड़ा में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विज्ञान कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें बाल वैज्ञानिकों ने विज्ञान के चमत्कार को करके सीखा और देखा। कार्यशाला में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने बढ़ चढक़र भाग लिया। बाल विज्ञान खोजशाला बेरीनाग के तत्वावधान में विज्ञान विषय को और रुचिकर बनाने के लिए यह कार्यशाला आयोजित की गई। दो दिवसीय कार्यशाला में बच्चों को प्रकाश, चुंबक तथा वायु के बारे में समझ विकसित करने के लिए अनेक प्रयोग और गतिविधियों का अभ्यास कराया गया। वस्तुओं के संतुलन, चुंबकीय प्रभाव, प्रकाश का गमन, परावर्तन, अपवर्तन, फेफड़ों और आंख की कार्यप्रणाली को समझाने वाले मॉडलों को विकसित किया गया। खोजशाला के सुगमकर्ता कमलेश जोशी और हरीश जोशी ने विज्ञान के अवधारणा को बताया। कमलेश ने वैज्ञानिक सीवी रमन द्वारा किए गए अनुसंधान कार्यों की जानकारी दी। कार्यशाला संयोजक हेम पाठक ने सभी प्रतिभागयों का स्वागत किया। भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन अनवरत किए जाने की आवश्यकता बताई, तांकि ग्रामीण अंचलों में रह रहे बच्चों को लाभ मिल सके। इस मौके पर मनीष पाठक, रमा, कमला देवी, उमा, जीवन, खष्टी पाठक के अलावा 21 प्रतिभागी शामिल रहे।


शेयर करें