27/01/2024
कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए यूथ कांग्रेस ने झोंकी ताकत
देहरादून(आरएनएस)। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए यूथ कांग्रेस ने भी ताकत झोंकी दी है। यूथ कांग्रेस के मीडिया प्रभारी शिवा वर्मा ने बताया कि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका के पहले उत्तराखंड दौरे को सफल बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्हेांने कहा कि इस सम्मेलन को सफल बनाना प्रत्येक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है। प्रदेश उपाध्यक्ष विनीत प्रसाद भट्ट ने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर युवाओं में भारी उत्साह है। तैयारी के लिए कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक में रितेश छेत्री, रोबिन त्यागी, विनीत प्रसाद भट्ट, मोहन भंडारी, नवीन रमोला, ऋषभ जैन, मोहित मेहता, सिद्धार्थ वर्मा, शुभम चौहान आदि मौजूद थे।