कर्णप्रयाग में कंडारा और जस्यारा बने कंटेंटमेंट जोन
चमोली। विकासखंड के कंडारा और जस्यारा में भारी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर प्रशासन ने दोनों गांवों को कंटेंटमेंट जोन बना दिया है। जिससे दोनो गांवों में आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है। दोनों गांवों में 59 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। जबकि 200 लोगों सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। तहसील के कानून गो मानवेंद्र बत्र्वाल, कंडारा की प्रधान कुसुमलता कंडारी और उपजिला अस्पताल के डा. राजीव कुमार ने बताया कि 13 मई को कंडारा से 127 सैंपल लिए गए थे जिसमें 31 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं जस्यारा से 61 में से 28 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव है। जिसके चलते दोनों गांवों को कंटेंटमेंट जोन बना दिया गया है। यही नहीं कंडारा में 17 मई को 200 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिनकी रिपोर्ट आनी शेष है।
देवल में 8 और बणगांव में 4 पाजिटिव
गांवों में वायरल की शिकायत पर लगातार सैंपलिंग का काम किया जा रहा है। मंगलवार को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चमाली, बसक्वाली, स्यान, झिरकोटी और कनखुल में 358 लोगों के सैंपल लिए। वहीं पूर्व में देवल से भेजे गए 100 सैंपल में से 8 और बणगांव में 130 में से 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। जिन्हें कोरोना किट दे दी गई है। जांच टीम में डा. राजीव कुमार, आशीष मैखुरी, आशाराम और संजीव शामिल थे।