
लंदन। भारत के रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लेम विम्बलडन टेनिस चैंपियनशिप के मिश्रित युगल के तीसरे दौर में कड़े संघर्ष में हारकर बाहर हो गए और उनकी हार के साथ टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गयी।
बोपन्ना और सानिया को तीसरे दौर में 14वीं सीड जोड़ी हॉलैंड के ज्यां जूलियन रोजर और स्लोवेनिया की आंद्रेजा क्लेपेक ने 6-3, 3-6, 11-9 से हराया। मैच कल शुरू हुआ था और विजेता जोड़ी ने कल पहला सेट जीत लिया था लेकिन आज मैच शुरू होने के बाद भारतीय जोड़ी ने दूसरा सेट जीत मैच में 1-1 से बराबरी कर ली । निर्णायक सुपर टाई ब्रेक में मुकाबला कॉफी कड़ा रहा लेकिन विजेता जोड़ी इसे 11-9 से जीतने में सफल रही। उन्होंने यह मुकाबला दो घंटे सात मिनट में जीता।