31/05/2024
ज्योली शिलिंग के वन पंचायत के जंगल में लगी आग बुझाई

अल्मोड़ा। मौसम साफ होने के बाद से जंगलों में आग लगने का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। शुक्रवार को हवालबाग के ग्राम पंचायत ज्योली शिलिंग के वन पंचायत के जंगल में अज्ञात कारणों से आग लग गई। वन विभाग और हंस फाउंडेशन टीम, ग्राम प्रधान, वन सरपंच एवं हंस फाउंडेशन के फायर फाइटरों ने आग पर काबू पाया जिसमें 80% जंगल को आग लगने से सुरक्षित बचा लिया गया। टीम में वन विभाग के कर्मचारी, ग्राम प्रधान देव सिंह भोजक, वन सरपंच हरेंद्र सिंह, हंस फाउंडेशन के फायर फाइटर किरन सलाल, ममता देवी, पूजा सलाल, ललिता देवी, मेघा देवी, नन्दी देवी, रेखा सलाल, रीता भोज, नीतू देवी, कमला देवी, हंस फाउंडेशन के ब्लॉक समन्वयक चंद्रेश पंत, सीओ दीपक ओली आदि उपस्थित रहे।