जोशीमठ के जेपी परिसर में पानी का रिसाव घटा
चमोली। आपदा प्रभावित जोशीमठ के जेपी परिसर में पानी रिसाव घट रहा है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि मंगलवार को जोशीमठ मारवाड़ी के जेपी परिसर में पानी का रिसाव घटकर 60 एलपीएम मापा गया। पहले रिसाव 540 एलपीएम था। आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी ने बताया जोशीमठ में आपदा प्रभावित दरारों वाले भवनों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हुई है। अभी तक 863 भवनों में दरारें आई हैं। इनमें सें 181 भवन असुरक्षित क्षेत्र में जोन में हैं। जोशीमठ नगर क्षेत्र में भू-धंसाव को लेकर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चमोली द्वारा जारी दैनिक रिपोर्ट के अनुसार जोशीमठ में सुरक्षा की दृष्टिगत जिला प्रशासन वर्तमान में 251 परिवारों के 911 सदस्यों को विभिन्न सुरक्षित स्थानों पर अस्थायी रूप से विस्थापित किया गया है। जबकि 45 परिवारों के 84 सदस्य अपने रिश्तेदारों/किराये पर चले गए हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया भू धसांव की जद में आते जोशीमठ के लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन को ध्वस्त किया जा चुका तो है। दो होटलों का ध्वस्तीकरण का कार्य अंतिम चरण में है।