जोशी ने ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क कर मांगे वोट
मसूरी। मसूरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी काबीना मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी के ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क कर वोट मांगें। इस दौरान उन्होंने मोहल्ला सभाएं भी कीं।
भाजपा प्रत्याशी जोशी ने कपलानी, सुवाखोली, बुरांसखंडा, भैंकलीखाला, क्यारा, सेरकी, बांडावाली, सेरागांव में घर-घर जाकर संपर्क किया। कहा कि इस समूचे क्षेत्र की समस्याओं का मैंने हमेशा प्राथमिकता पर निस्तारण किया है। पूर्ववर्ती सरकारों और जन नेताओं ने मसूरी के ग्रामीण क्षेत्रों की कोई सुध नहीं ली। मैंने मसूरी विधायक बनने के बाद लगातार इस क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और विशेष कर संपर्क मार्गों को विकसित करने के लिए दिन रात काम किया है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, वीर सिंह चौहान, अनुज कौशल, अमरदेव भट्ट, मोहन सिंह, राम सिंह, ब्रह्मदत्त जोशी, राजू भट्ट, दयाल जवाड़ी, नरेन्द्र रावत, जगदीश पयाल, सुंदर सिंह पयाल, रमेश नौटियाल, नरेश नौटियाल, समीर पुंडीर, प्रमोद रावत, संजय राणा, नारायण सिंह राणा, बालम सिंह, रमेंद्र सिंह रावत, अरविंद तोपवाल मौजूद रहे।