जिलाधिकारी ने की जल निगम के कार्यों की समीक्षा
अल्मोड़ा। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने बृहस्पतिवार को जल निगम के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी खंडों के अधिकारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त कर कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय पर पूरे करने के कड़े निर्देश दिए। बैठक में अधीक्षण अभियंता/नोडल अधिकारी जल निगम द्वारा निर्धारित प्रारूप पर सूचनाएं प्रेषित न किए जाने पर जिलाधिकारी ने उनका स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कार्यों की विलंबता पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यदि निर्धारित समय पर जल जीवन मिशन के कार्य पूर्ण न हुए तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें। उन्होंने निर्देश दिए कि जो कनिष्ठ अभियंता संतोषजनक कार्य नहीं कर रहे हैं उनकी सूचना प्रेषित करें तथा कहा कि सौंपे गए कार्यों में लापरवाही बरतने पर उनका वेतन रोकें। उन्होंने यह भी कहा कि जो ठेकेदार कार्यों को करने में विलंब कर रहा है, उन पर भी कार्रवाई करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, अधिशासी अभियंता जल निगम अल्मोड़ा अशोक स्वरूप, रानीखेत हिमांशु वर्मा, भिकियासैंण समीर प्रताप सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे।