जिला स्तरीय एथलेटिक्स का ओवरऑल चैंपियन बना हल्द्वानी ब्लॉक

हल्द्वानी। शिक्षा विभाग की 3 दिवसीय विद्यालयी एथलेटिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का ओवरऑल चैंपियन हल्द्वानी ब्लॉक बना है। जबकि, अंडर-19 आयुवर्ग में राइंका ढैला (रामनगर) की दीक्षा रावत, राइंका हल्दूचौड़ (हल्द्वानी) के ललित मोहन, अंडर-17 में राइंका ढैला की भारती गिरी, साहिल कुमार, हिमानी कार्की व्यक्तिगत चैंपियनशिप बने। बद्रीपुरा स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली गई प्रतियोगिता के अंतिम दिन रविवार को खेलों की शुरुआत सभी वर्गों की 200 मीटर फाइनल दौड़ के साथ हुई। इसके बाद 4 गुणा 100, 4 गुणा 400 मीटर रिले रेस कराई गई। मुख्य अतिथि मेयर डॉ. जोगेंद्र रौतेला, विशिष्ट अतिथि भाजपा के प्रदेश सह संपर्क मीडिया प्रमुख भुवन जोशी, उप महाप्रबंधक आरती डोभाल, प्रबंधक दीपक चंद्र भट्ट, डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक हल्द्वानी के संतोष डांगी, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक महिपाल सिंह डसीला ने संयुक्त रूप से विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। चैंपियन बने खिलाड़ियों को नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक और उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की ओर से ट्रैक सूट प्रदान किए गए। इससे पूर्व खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने शिक्षिका मोहिता कांडपाल की अगुवाई में स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर मुख्य संयोजक/मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल केएस रावत, संयोजक/जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गोपाल स्वरूप भारद्वाज, सह संयोजक/एमबी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डीके पंत, कुंवरपुर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पंकज बेलवाल, विनोद दानी, नेत्र बल्लभ जोशी, हितेंद्र उप्रेती, गोपाल अधिकारी, मनीष पाल, भुवन जोशी, साकेत अग्रवाल, नवीन पांडे, गिरधर सिंह मनराल आदि मौजूद रहे।