जिला अस्पताल में भर्ती मरीज ने लगायी न्याय की गुहार, जाने क्या है पूरा मामला

पिथौरागढ़। जिला अस्पताल में भर्ती मुनस्यारी के एक मरीज ने वहीं के एक व्यक्ति पर पत्नी के साथ दुष्कर्म की कोशिश व स्वयं के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है। उसका आरोप है कि आरोपी ने उसकी गैर मौजूदगी में उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म की कोशिश की। पत्नी के किसी तरह उसके चंगुल से बचकर आने के बाद आरोपी ने बियर की बोतल उसके सिर में फोड़ दी। उसने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
जिला अस्पताल में भर्ती मुनस्यारी के फाफा गांव के महेंद्र सिंह कुंवर ने कहा कि मदकोट का एक व्यक्ति 19नवंबर की रात उसके घर में घुसा। उस समय वे पड़ोस में चल रहे विवाह समारोह में गए थे और पत्नी ही घर पर मौजूद थी। आरोपी ने पत्नी के साथ दुष्कर्म की कोशिश की। किसी तरह पत्नी उसके चंगुल से बचकर विवाह समारोह में पहुंची और उसको घटना की जानकारी दी। इसी दौरान आरोपी भी वहां पहुंच गया और वहां पहुंचते ही उसने बियर की बोतल उसके सिर में फोड़ दी। लोगों ने उसे गंभीर हालत में सीएचसी मुनस्यारी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। उसने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उसका आरोप है कि पुलिस भी तत्परता से काम नहीं कर रही है।


Exit mobile version