विधायक चुफाल के मंत्री बनने पर जताई खुशी

पिथौरागढ़। डीडीहाट विधानसभा के विधायक विशन सिंह चुफाल के काबीना मंत्री बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। शनिवार को बेरीनाग में भाजपाइयों ने खुशी जताते हुए मिष्ठान वितरण किया। इस दौरान लोगों ने कहा कि चुफाल के अनुभव का लाभ प्रदेशवासियों को मिलेगा। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरज बिष्ट, महामंत्री चारू पंत, हीरा सिंह कार्की, जीवन पाठक, भगवत भौरियाल, इन्द्र सिंह धानिक, गणेश रावत, हरीश कोरंगा, चन्द्रशेखर पाठक, नीरू कार्की, मंजू बाफिला शामिल रहे।


Exit mobile version