
ऋषिकेश। ऋषिनगरी में झमाझम बारिश से कई जगह जलभराव हो गया। सड़कें तालाब में तब्दील होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। तेज बारिश से हाईवे पर वाहनों की रफ्तार भी मध्यम पड़ गई। उधर, शाम के समय बारिश से गंगा का जलस्तर भी बढ़ गया। इस पर राफ्टिंग का संचालन भी रोकना पड़ा।
बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से ऋषिनगरी का मौसम काफी सुहावना हो गया है। लेकिन बारिश ने लोगों की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं। सड़क पर बरसाती पानी बहने से परेशानी झेलनी पड़ रही है। दोपहर 1 बजे के आसपास तेज बारिश से वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई। इसके चलते लोगों को जाम से भी जूझना पड़ा। खासकर क्षतिग्रस्त सड़कों पर जलभराव होने से अधिक दिक्कत आई। शाम चार बजे बारिश थमने पर राहत मिली। उधर, बारिश से शाम 5 बजे गंगा का जलस्तर अचानक बढ़ गया। इस पर राफ्टिंग का संचालन रोकना पड़ा। इन दिनों बड़ी सख्या में पर्यटक राफ्टिंग का आंनद उठाने ऋषिनगरी आ रहे हैं। राफ्टिंग व्यवसायी विजेन्द्र पंवार ने बताया कि इन दिनों एनसीआर से बड़ी संख्या में पर्यटक ऋषिकेश पहुंच रहे हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है।

