जीविका अवसर प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जाति के 20 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण

अल्मोड़ा। जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव नयन तिवारी ने बताया कि उत्तराखण्ड बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम लि0 देहरादून के द्वारा सी0सी0आई0एस0 कम्प्यूटर माल रोड अल्मोड़ा के माध्यम से जीविका अवसर प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जाति के इण्टरमीडिएट (कक्षा 12 उत्तीर्ण) छात्र/छात्राएं जिनकी उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच हो तथा बीपीएल परिवार के हो अथवा जिनकी वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र रू0 40,000/- व शहरी क्षेत्र में रू0 55,000/- से अधिक न हो को कम्प्यूटर  हार्डवेयर एण्ड नैटवर्किग व्यवसाय में चयनित 20 छात्रों को एक वर्षीय निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र दिनॉंक 02 अगस्त, 2021 तक उक्त संस्था अथवा जिला प्रबन्धक उत्तराखण्ड बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम लि0, कार्यालय कमरा न0 411 विकास भवन अल्मोड़ा में जमा कर सकते है।


Exit mobile version