रविवार को भी टैक्सी चालकों की रही हड़ताल, यात्री परेशान

अल्मोड़ा। फिटनेस सेंटर का काम निजी हाथों में सौंपे जाने से नाराज टैक्सी चालकों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। परिवहन विभाग के फैसले के विरोध में अल्मोड़ा में टैक्सी संचालन ठप रहा। अल्मोड़ा में फिटनेस सेंटर का काम निजी हाथों में सौंपे जाने से टैक्सी चालकों में आक्रोश है। रविवार को अल्मोड़ा में चालकों और मालिकों की हड़ताल का असर देखने को मिला। टैक्सी यूनियन पदाधिकारियों ने सवारी ला रही गाड़ियों को रोका और खाली करवाया। इससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रविवार को अल्मोड़ा टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग के करबला तिराहे पर एकत्र हुए। जहां उन्होंने परमिट टैक्स के विरोध में सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान यूनियन ने बाहर से सवारी लेकर आ रहे वाहनों को रोककर खाली करवाया। इससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यात्री कई घंटे खड़े रहे। किसी तरह यात्रियों को केमू और रोडवेज की बस का सहारा मिला। जिसके बाद वह अपने गंतव्य को रवाना हो सके। यहां पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार टैक्सी चालकों के साथ गलत कर रही है। उन्होंने सरकार से जल्द नियम को वापस लेने की मांग की। यहां प्रदर्शन करने वालों में टैक्सी यूनियन महासचिव नीरज पवार, विनोद सिंह बिष्ट, आनंद भोज, महेंद्र कनवाल, नंदन सिंह, भरत, पान सिंह, गुड्डू, बबलू, पंकज, बाली, मट्टू, अजय कुमार, चंदन लटवाल, दीपक जोशी, सुंदर, मनोज, मोहन भोज, विकास रावत आदि चालक और मालिक मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version