बढ़ने लगी है आरसैनिक एल्बम 30 दवा की माँग

अल्मोड़ा। होमोयोपैथिक विभाग जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा में विभिन्न ग्राम प्रधानों द्वारा स्वयं आकर डाक्टर पी. के. निगम व सामाजिक कार्यकर्ता हेमलता भट्ट से मुलाकात करके अपने गांवों में सभी परिवारों के लिए दवा वितरण हेतु रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली होमोयोपैथिक दवाई आर्सेनिक एल्बम30 की मांग रखी। सभी ग्राम प्रधानों ने बताया गया कि जब सभी गांवों को इस दवा का लाभ मिल रहा है तो हम भी अपने गांव में दवा देकर ग्रामवासियों को कोराना संकमण से बचाव हेतु इस रोग प्रतिरोधक दवा की खुराक लेकर अपने गांवों की सुरक्षा कर सकते हैं। डॉक्टर निगम ने कहा कि जितने भी क्षेत्रों से माँग आ रही है उन परिवारों तक हर सम्भव दवा का वितरण किया जा रहा है ताकि सभी का स्वास्थ्य सुरक्षित रहे। साथ ही बाल स्वास्थ्य समिति की अध्यक्ष हेमलता भट्ट द्वारा सभी प्रधानों से हर संभव मदद करने व कोरोना महामारी में सबके स्वास्थ्य की उचित देख रेख हेतु पूरी पूरी मदद करने को कहा गया। होमोयोपैथिक विभाग की चिकित्सक डाक्टर हेमलता गोस्वामी द्वारा उचित दवा वितरण व इम्युनिटी बूस्टर आरसैनिक एलबम 30 के बारे में ग्राम प्रधान व उपस्थित लोगों को इसकी जानकारी दी गयी। दवा वितरण में होमोपैथिक स्टाफ जोगेन्द्र प्रसाद व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।


Exit mobile version