20 नवम्बर को होंगे द्वितीय केदार मदमहेश्वर के कपाट बंद

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)।  पंचकेदारों में द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर के कपाट 20 नवम्बर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इस मौके पर भगवान की उत्सव डोली अनेक गांवों से होते हुए शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंचेगी। जहां भक्तों द्वारा डोली का जोरदार स्वागत किया जाएगा। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शीतकाल के लिए द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर मंदिर के कपाट 20 नवंबर को प्रातः पूर्व परंपरा के अनुसार बंद कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भगवान की उत्सव डोली 20 नवंबर को मदमहेश्वर मंदिर से प्रस्थान कर रात्रि विश्राम के लिए गौंडार पहुंचेगी। अगले दिन 21 नवंबर को ग्राम गौंडार से प्रातः प्रस्थान कर रात्रि विश्राम के लिए रांसी गांव पहुंचेगी। 22 नवंबर को रांसी से प्रस्थान कर रात्रि विश्राम के लिए गिरिया गांव पहुंचेगी। बताया कि 23 नवंबर को गिरिया गांव से प्रस्थान कर अपराह्न 2 बजे पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में प्रवेश करेगी। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तों द्वारा भगवान मदहमेश्वर का स्वागत किया जाएगा।


Exit mobile version