जीवनगढ़ में ग्रामीणों ने अवैध निर्माण कराया ध्वस्त

विकासनगर। जीवनगढ़ पंचायत में सार्वजनिक रास्ते पर किए जा रहे अवैध निर्माण को ग्रामीणों ने पुलिस की मौजूदगी में खुद ध्वस्त किया। रविवार सुबह ग्रामीण बड़ी संख्या में अवैध कब्जा हटाने पहुंचे थे, जिसकी सूचना पुलिस को भी दी गई थी। जीवनगढ़ पंचायत के वार्ड चार में हनुमान मंदिर के पीछे सार्वजनिक रास्ते पर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया गया था, जिस पर इन दिनों निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया था। ग्रामीणों की ओर से कई बार विरोध दर्ज कराए जाने के बावजूद अवैध निर्माण बदस्तूर जारी रहा। रविवार को कनिष्ठ उप प्रमुख रेणू खान आलिम के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और खुद ही अवैध निर्माण ध्वस्त करना शुरू कर दिया। इसकी सूचना डाकपत्थर पुलिस चौकी को भी दी गई थी। पुलिस के मौके पर पहुंचने से अवैध निर्माण करने वाले लोग ध्वस्तीकरण का विरोध करते रहे, लेकिन पुलिस की मौजूदगी के बाद ग्रामीणों ने पूरा निर्माण ध्वस्त कर रास्ते को समतल कर दिया। कनिष्ठ उप प्रमुख ने बताया कि सार्वजनिक मार्ग पर अवैध कब्जा होने से करीब पचास परिवारों का रास्ता बंद हो गया था, जिससे उन्हें आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस दौरान फतेह आलिम, सुखदेव, नौशाद, बिजरा, शगुन, ललिता, हेमंत, गुड्डी देवी आदि मौजूद रहे।